दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अगर IPL नहीं हुआ तो धोनी के पास वापसी का मौका भी बहुत कम हो जाएगा : श्रीकांत

पूर्व मुख्य चयनकर्ता के श्रीकांत का मानना है कि अगर आईपीएल आयोजित नहीं हो पाया तो धोनी का टी20 विश्वकप टीम में जगह बना पाना मुश्किल हो जाएगा.

former chairman of selectors Kris Srikkanth
former chairman of selectors Kris Srikkanth

By

Published : Apr 12, 2020, 12:05 PM IST

मुंबई : पूर्व मुख्य चयनकर्ता के श्रीकांत ने शनिवार को कहा कि अगर इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां चरण आयोजित नहीं हो पाया तो अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी का भारत की टी20 विश्व कप में जगह बनाने का मौका भी बहुत कम हो जाएगा. वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन हालांकि धोनी के बारे में कुछ और ही सोचते हैं, उन्होंने कहा कि दो बार की विश्व कप विजेता टीम का पूर्व कप्तान अभी भी बहुत कुछ दे सकता है.

महेंद्र सिंह धोनी

उसका (धोनी का) मौका बहुत ही कम हो जाएगा

श्रीकांत ने एक स्पोर्ट्स चैनल के एक शो में कहा, ''मैं साफ कहूंगा कि अगर मैं चयन समिति का अध्यक्ष होता तो मैं क्या करता. अगर आईपीएल नहीं होता है तो उसका (धोनी का) मौका बहुत ही कम हो जाएगा." धोनी ने भारत के लिए अंतिम मुकाबला पिछले साल जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल खेला था

शॉट खेलते हुए एमएस धोनी

लोकेश राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज होगा

साठ वर्षीय श्रीकांत ने कहा कि टीम का हित व्यक्तिगत हित से पहले होना चाहिए, भले ही इसमें धोनी जैसा धुरंधर हो. वर्ष 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य ने कहा, ''मेरी राय में लोकेश राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज होगा. ऋषभ पंत के बारे में मुझे लगता है कि उसे भले ही थोड़ा शक हो लेकिन मेरा मानना है कि वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है.''

टी20 वर्ल्डकप

आईपीएल धोनी के लिए अहम हो सकता है

उन्होंने कहा, ''इसलिए मैं उसे टीम में रखने से गुरेज नहीं करूंगा लेकिन ये तो तय है कि अगर आईपीएल नहीं हुआ तो धोनी के लिए टी20 विश्व कप टीम में वापसी करना बहुत मुश्किल होगा." भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री भी कह चुके हैं कि आईपीएल धोनी के लिए अहम हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details