नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने महेंद्र सिंह धोनी को चैम्पियन बताया है और कहा है कि इस महान खिलाड़ी ने सौरव गांगुली की विरासत को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया है.
ट्विटर पर एक कार्यक्रम के दौरान बात करते हुए वकार ने कहा, "गांगुली वह कप्तान थे जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को सुधारने की शुरुआत की और धोनी इसे आगे ले गए. वह विश्व विजेता कप्तान हैं. उनके पास दो विश्व कप हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने अपने लिए, अपने देश और अपने परिवार के लिए काफी कुछ किया है."
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी गांगुली को भारत के महानतम कप्तानों में गिना जाता है. उनकी कप्तानी ने भारत को विजयी मानसिकता दी. भारतीय क्रिकेट में गांगुली के अतुलनीय योगदान को मानते हुए वकार ने कहा कि धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम का चेहरा हमेशा के लिए बदल दिया.
पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "धोनी शानदार क्रिकेटर हैं. जिस तरह से उन्होंने टीम की कप्तानी की है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. वह शानदार इंसान हैं और एक छोटे से गांव से निकल कर आए हैं और काफी कुछ हासिल किया है."
भारत ने 2007 में धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को हराकर टी 20 विश्व कप का पहला संस्करण जीता था. इसके अलावा उनकी कप्तानी में भारत ने 2011 विश्व कप में श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद विश्व कप जीता था.
धोनी ने 2013 में इंग्लैंड में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताई थी. उन्होंने 2014 में टेस्ट से और जनवरी 2017 में वनडे में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.
38 वर्षीय धोनी ने भारत के लिए 350 वनडे और 98 टी 20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10,773 और 1617 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 90 टेस्ट भी भारत के लिए खेले है. जिसमे उन्होंने 4876 रन बनाए है .