नई दिल्ली:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन में एक ही जगह पर पूरे समय रहना बोरिंग हो सकता है, लेकिन ये निश्चित तौर पर खिलाड़ियों को उस लगातार हवाई सफर की थकान से बचा रहा है, जिसका सामना भारत में उनको करना पड़ता था.
2009 के बाद से ये पहली बार हो रहा है कि आईपीएल का आयोजन पूरी तरह से भारत के बाहर किया जा रहा है. 2009 में आम चुनावों के चलते इस लीग को दक्षिण अफ्रीका में कराया गया था. लीग का 13वां सीजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जा रहा है और इसकी वजह है कोविड-19.
यूएई में सिर्फ तीन जगहों- शारजाह, अबू धाबी, दुबई, पर मैच खेले जा रहे हैं. इन तीनों जगहों का सफर बस से तय किया जा सकता है. टीमें भी शुरू से लेकर अंत तक एक ही होटल में रुक रही हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मौरिस का कहना है कि ये अनुभव शानदार रहा है क्योंकि इससे वो लगातार सफर करने से बच रहे हैं.