अमरोहा :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के गजरौला में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर प्रवासी मजदूरों की सेवा की. उन्होंने प्रवासियों के लिए भोजन और पानी का पूरा इंतजाम करवाया. आपको बता दें कि क्रिकेटर शमी लगातार प्रवासी मजदूरों की सेवा में जुटे हैं और अपने वॉलंटियर्स के साथ गजरौला कस्बे में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसों के माध्यम से अपने घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों की सेवा करते नजर आए.
शमी ने इस दौरान प्रवासी मजदूरों को खाने के पैकेट्स और पानी की बोतल का वितरण किया और उनको मास्क भी दिए. उनका कहना है कि उनके वजह से उनकी सेवा लगातार जारी है और उन्हें काफी प्रसन्नता होती है जब से लॉकडाउन शुरू हुआ था तब से हमारे भंडारे चल रहे हैं. लोगों को खाना-पानी मिल रहा है. जब तक लॉकडाउन चलेगा तब तक हम ये काम करेंगे. और भी नई-नई जगह पर हम जाना चाहेंगे और छोटे-छोटे स्टॉल्स लगाएंगे. किसी जगह 10 हजार लोगों को खाना परोसा जाता है, कहीं पांच हजार लोगों को. बात ये है कि उनको सुकून से खाना मिल जाता है.