दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोहम्मद शहजाद पर गिरी गाज, ACB ने किया कॉन्ट्रैक्ट खत्म - अफगानिस्तान

देश से बाहर जाने के लिए बोर्ड से इजाजत नहीं लेने का दोषी पाए जाने के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शहजाद का अनुबंध खत्म कर दिया है.

Mohammad Shahzad

By

Published : Aug 10, 2019, 9:00 PM IST

काबुल: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद का अनुबंध तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया है.

अफगानिस्तान क्रिकेट की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, देश से बाहर जाने के लिए बोर्ड से इजाजत नहीं लेने का दोषी पाए जाने के बाद शहजाद का अनुबंध खत्म किया गया है. बोर्ड ने कहा कि उसके नियमों के अनुसार किसी भी खिलाड़ी को देश से बाहर जाने के लिए बोर्ड से मंजूरी आवश्यक होती है, लेकिन शहजाद ने ऐसा नहीं किया.

एसीबी ने एक बयान में कहा, "शहजाद ने पहले भी आचार संहिता का उल्लंघन किया था. इसके अलावा पिछले महीने 20 और 25 जुलाई को हुई अनुशासन समिति की बैठक में भी वह शामिल नहीं हुए थे."

शहजाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अब तक दो टेस्ट, 84 वनडे और 65 टी-20 मैच खेल चुके हैं. वनडे में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 131 रन है और उन्होंने छह शतक भी लगाए हैं. शहजाद ने चार जून को विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details