दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हफीज ने बताए दुनिया के पांच बेस्ट बल्लेबाजों के नाम, दो भारतीय भी रहे शामिल

मोहम्मद हफीज ने ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, साईद अनवर और एबी डिविलियर्स को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है.

मोहम्मद हफीज
मोहम्मद हफीज

By

Published : Apr 2, 2020, 4:52 PM IST

कराची : कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में खेल के सभी टूर्नामेंट्स रद या स्थगित हो चुके हैं. ऐसे में सभी खिलाड़ियों को घर में रहने के आदेश मिले हैं. कई खिलाड़ी घर के काम कर के खुद को व्यस्त रख रहे हैं तो कई खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए खुद को बिजी रख रहे हैं. पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने ट्विटर पर फैंस से इंटरेक्ट किया और उनसे सवालों के जवाब दिए.

एक फैन ने उनसे पूछा कि उनके हिसाब से दुनिया के पांच सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन हैं? इस पर हफीज ने अपना जवाब लिखा. उन्होंने एक विंडीज का, दो भारतीय, एक साउथ अफ्रीका और एक पाकिस्तानी बल्लेबाज का नाम लिखा.

मोहम्मद हफीज

उन्होंने ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, साईद अनवर और एबी डिविलियर्स का नाम लिखा था. गौरतलब है कि मोहम्मद हफीज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास से पहले इस साल आईसीसी टी20 विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते है. हफीज ने मीडिया से कहा कि वह टी20 विश्व कप में अपने देश के लिए खेलना और इसमें टीम को अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करना चाहते है.

उन्होंने कहा, “मैंने तय किया है कि टी20 विश्व कप के बाद मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लूंगा. इसके बाद मै सिर्फ टी20 लीग में खेलने पर ध्यान केंद्रित करूंगा.” हफीज पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और वह सिर्फ सफेद गेंद प्रारूप में खेलते हैं.”

पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट, 218 वनडे और 91 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 39 साल के हफीज ने कहा कि उन्होंने अभी यह फैसला नहीं किया है कि वह संन्यास लेने के बाद क्या करेंगे. टी20 अंतरराष्ट्रीय में टीम की कमान संभाल चुके हफीज ने कहा, “यह कोचिंग हो सकता है. मुझे अभी कुछ नहीं पता, समय आने पर मैं अपना मन बना लूंगा.”

आपको बता दें कि पिछले साल इंग्लैंड में खेले गये विश्वकप के लिए नजरअंदाज किये जाने के बाद हफीज ने फरवरी में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में टीम में वापसी की. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दागी शरजील खान की वापसी पर सवाल उठाने के लिए हाल ही में मोहम्मद हफीज को फटकार लगाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details