बेंगलुरू : आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) कागजों पर सबसे मजबूत टीम है लेकिन मैदान में उनका प्रदर्शन निखर कर नहीं आ पाता और वे हार का सामना करते हैं. टीम के कप्तान विराट कोहली, मैच विनर एबी डिविलियर्स हैं, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं या यूं कह ले कि टीम स्टार क्रिकेटर्स से सजी हुई है फिर भी खास प्रदर्शन नहीं कर पाती.
IPL जीतने के लिए पूरी टीम विराट और एबी पर निर्भर नहीं रह सकती : मोईन अली - rcb
मोईन अली ने कहा है कि आरसीबी मैच जीतने के लिए विराट और एबी पर निर्भर नहीं रह सकती. फ्रेंचाइजी ने अली को रिटेन किया है.
MOEEN ALI
यह भी पढ़ें- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने चौथे वनडे में वेस्टइंडीज को 5 रनों से दी मात
उन्होंने विराट और एबी के बारे में कहा,"हम मैच जीतने के लिए विराट और एबी पर निर्भर नहीं रह सकते. मेरे जैसे बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा." आपको बता दें कि आरसीबी ने इस बार 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. कोलकाता में 19 दिसंबर को आईपीएल 2020 के लिए नीलामी होने वाली है.