दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मार्श ने अपने बर्ताव के लिए मांगी माफी, कहा ऐसा दोबारा नहीं होगा - मिशेल मार्श समाचार

ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श ने घरेलू शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में मैच के दौरान ड्रैसिंग रूम में दीवार पर मुक्का मारने के अपने व्यवहार पर माफी मांगी है.

mitchell marsh

By

Published : Oct 15, 2019, 7:57 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 3:17 PM IST

मेलबर्न: वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे मार्श ने तस्मानिया के खिलाफ आउट होने के बाद अपना गुस्सा जाहिर करते हुए दीवार पर मुक्का मारा था. इससे उनके हाथ में भी चोट आई.

स्कैन से पता चला है कि उनका दाहिना हाथ चोटिल है और वह चार से छह सप्ताह के लिए मैदान से दूर रहेंगे. इसका साफ मतलब है कि वह ग्रीष्मकाल की शुरुआत में होने वाले टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे और जब वह वापसी करेंगे तो यह भी पक्का नहीं होगा कि वह अपनी जगह आसानी से वापस हासिल कर सकेंगे या नहीं.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मार्श के हवाले से लिखा है कि, "यह निश्चित तौर पर पहली बार हुआ है, यह पक्का है और यह दोबारा नहीं होगा. यह मेरे लिए अच्छी सीख है. उम्मीद है कि यह बाकी के लोगों के लिए भी एक अच्छी सीख होगी."

मिशेल मार्श

उन्होंने कहा, "अंत में यह क्रिकेट है. कई बार आप हार जाते हो, कई बार आप आउट हो जाते हो लेकिन आप दीवार में पंच नहीं मारते."

मार्श ने जब दीवार में पंच मारा तब वह ग्लव्स पहने हुए थे. उन्होंने अपनी टीम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से भी माफी मांगी है. उन्होंने अपनी टीम से कहा, "मैं बेहद निराश हूं."

Last Updated : Oct 16, 2019, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details