दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO : पाकिस्तान क्रिकेट अब मिस्बाह के भरोसे, मिला कोच और मुख्य चयनकर्ता का पद - मिस्बाह उल हक बने कोच

मिस्बाह उल हक को पाकिस्तान टीम का मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मिस्बाह के साथ कोच के पद के लिए तीन साल का करार किया है.

misbah

By

Published : Sep 4, 2019, 4:16 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 10:24 AM IST

लाहौर: पाकिस्तान ने राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन में सुधार की मुहिम के अंतर्गत बुधवार को पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया.

पाकिस्तानी टीम जुलाई में 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में विफल रही थी जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य कोच मिकी आर्थर के कार्यकाल को नहीं बढ़ाने का फैसला किया.

मिस्बाह उल हक

गेंदबाजी कोच अजहर महमूद और बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर को भी बाहर कर दिया गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि मिस्बाह तीन साल के लिये मुख्य कोच होंगे.

पीसीबी के बयान के अनुसार, "पूर्व कप्तान मिस्बाह को तीन साल के अनुबंध पर सभी तीनों प्रारूपों में पाकिस्तान पुरूष राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया है."

देखिए वीडियो

मुख्य चयनकर्ता भी होंगे मिस्बाह

इसके अनुसार, "पीसीबी की सभी स्तरों पर पारदर्शिता, जिम्मेदारी और स्पष्ट भूमिका सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को देखते हुए मिस्बाह को ही मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया और छह प्रथम श्रेणी क्रिकेट संघों के मुख्य कोच उनके साथी चयनकर्ता होंगे."

मिस्बाह इस तरह पाकिस्तान के 30वें मुख्य कोच होंगे लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब मुख्य कोच ही मुख्य चयनकर्ता भी हो.

एक अन्य पूर्व कप्तान वकार युनूस को तीन साल के लिये गेंदबाजी कोच बनाया गया था. ये महान तेज गेंदबाज पहले भी दो बार मुख्य कोच रह चुका है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details