दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मिसबाह ने बांग्लादेश के पाकिस्तान में टेस्ट श्रृंखला खेलने से इनकार करने पर उठाए सवाल - टेस्ट श्रृंखला

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए बांग्लादेश पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार किया है.

Misbah
Misbah

By

Published : Dec 22, 2019, 10:54 PM IST

कराची:पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार करने पर बांग्लादेश को निशाना बनाया है. ये टेस्ट श्रृंखला आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है.

मिसबाह ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा,"मुझे उनके इनकार करने का कारण समझ में नहीं आता. मुझे ये तर्क समझ में नहीं आता कि वो टी20 मैच खेलने के लिए आने को तैयार हैं लेकिन टेस्ट मैचों के लिए नहीं. ये पाकिस्तान के साथ अनुचित बर्ताव है."

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक

मीडिया ने इस हफ्ते बांग्लादेश बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों के हवाले से कहा था कि वो सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान में टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. मिसबाह ने कहा कि अगर बांग्लादेश जनवरी में नहीं आता है तो ये पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए काफी निराशाजनक स्थिति होगी.

उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि वो पाकिस्तान नहीं आने के लिए बेकार का बहाना बना रहे हैं और अगर ऐसा हुआ तो ये पाकिस्तान के साथ अन्याय होगा.जब टीमों ने बिना किसी समस्या के यहां आकर खेलना शुरू कर दिया है तब बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट में हमारा सामना करने से बचने के लिए बेकार का बहाना बना रहा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details