दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

माइक हसी ने माना, टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित सफल साबित हो सकते हैं

टीम इंडिया को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है, जहां वो टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी. ऐसे में मिस्टर क्रिकेट ने माना कि रोहित शर्मा को टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सफलता मिल सकती है.

Rohit sharma
Rohit sharma

By

Published : Jul 1, 2020, 8:49 AM IST

Updated : Jul 1, 2020, 12:05 PM IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया को इस साल अक्टूबर में अपने सबसे मुश्किल इम्तिहान का सामना करना है. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है जहां वो सबसे पहले टी20 सीरीज खेलेगी और उसके बाद टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने उतरेगी.

देखिए वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर सबकी नजरें विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा पर भी होगी, जो कि बतौर टेस्ट ओपनर वहां जाने वाले हैं. रोहित शर्मा ने हाल ही में ओपनर बनते ही टेस्ट क्रिकेट में गजब का प्रदर्शन किया है और उसी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज माइकल हसी का मानना है कि हिटमैन ऑस्ट्रेलिया में सुपरहिट साबित हो सकता है.

रोहित शर्मा

इस श्रृंखला के दौरान रोहित पर निगाहें टिकी रहेंगी जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पहली बार सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरकर शानदार प्रदर्शन किया था. वह पिंडली के चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट में नहीं खेल पाये थे. हसी ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में दुनिया के किसी भी बल्लेबाज की परीक्षा होती है लेकिन मेरा मानना है कि उसने (रोहित) एकदिवसीय क्रिकेट में शीर्ष क्रम में काफी मैच खेले हैं और उसे अब टेस्ट मैचों में भी सफलता मिली है और इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ा होगा.'

इससे पहले रोहित शर्मा ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में ओपनिंग कर टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी. जिसके बाद से ही रोहित के टेस्ट आगमन के चर्चे शूरू हो चुके थे.

Last Updated : Jul 1, 2020, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details