मेलबर्न :बिग बैश लीग (बीबीएल) की मौजूदा चैंपियन मेलबर्न रेनेगेड्स ने माइकल क्लिंगर को अपना मुख्य कोच नियुक्त करने की मंगलवार को घोषणा की.
मेलबर्न रेनेगेड्स ने ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के सहायक कोच एंड्रयू मैक्डॉनाल्ड की जगह क्लिंगर को नया कोच नियुक्त किया है.
BBL : मेलबर्न रेनेगेड्स के नए कोच बने क्लिंगर - बिग बैश लीग
एंड्रयू मैक्डॉनाल्ड की जगह माइकल क्लिंगर बिग बैश लीग की टीम मेलबर्न रेनेगेड्स के नए कोच नियुक्त किए गए हैं.
NEW
ये भी पढ़े- VIDEO: इस साल बेहतरीन रही भारतीय टेस्ट टीम, तीन सीरीज में किया था विपक्षी का सूपड़ा साफ
एक वेबसाइट ने क्लिंगर के हवाले से कहा, "मौजूदा चैंपियन का कोच बनने का मौका मिलना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है. मैं टीम में उनके साथ और कई खिलाड़ियों के खिलाफ खेल चुका हूं.
अब उन प्रतिभाशाली क्रिकेटरों के साथ करने को लेकर मैं उत्साहित हूं."