लंदन :इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज माइकल वॉन क्रिकेट से जुड़े ट्वीट्स करने को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. वे भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के समर्थन में हमेशा खड़े रहते हैं. आईपीएल मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद में ऋषभ पंत की पारी देख कर वे काफी खुश हुए और उनके विश्व कप टीम में न चुने जाने के कारण काफी निराश हैं.
उन्होंने पंत को लेकर ट्वीट किया- विश्व कप स्क्वैड में ऋषभ पंत को कैसे नहीं लिया. इंडिया के पास अभी भी बदलने का वक्त है.