दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रवींद्र जडेजा ने असली तलवार से दिखाई कलाबाजी, देखिए वीडियो - जडेजा

रवींद्र जडेजा लॉकडाउन के बीच अपनी तलवारबाजी की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं. इसका एक वीडियो जडेजा ने सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया है.

Ravindra jadeja
Ravindra jadeja

By

Published : Apr 13, 2020, 11:47 AM IST

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपने बल्ले को तलवार स्टाइल में घुमाकर सेलीब्रेट करने के लिए मशहूर है. उनके इस हुनर की टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी काफी प्रशंसा कर चुके हैं.

जडेजा की बल्ले के साथ ऐसी तलवारबाजी क्रिकेट फैंस कई बार देख चुके हैं, लेकिन अब उन्होंने असली तलवार को हाथ में थामकर अपने इस स्किल को सबके सामने रखा है.

रवींद्र जडेजा लॉकडाउन के बीच अपनी तलवारबाजी की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं. इसका एक वीडियो जडेजा ने सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया है.

सोशल मीडिया पर जडेजा ने एक वीडियो शेयर किया और लिखा, 'तलवार अपनी चमक भले खो सकती है मगर अपने मालिक का अपमान नहीं करती. राजपूत ब्वॉय'. इस वीडियो में बाएं हाथ के बल्लेबाज को तलवार के साथ प्रदर्शन करते देखा जा सकता है. जडेजा बहुत अच्छी तरह से तलवारबाजी में प्रशिक्षित है.

जडेजा इस वीडियो में कमाल की तलवारबाजी करते नजर आ रहे हैं. क्रिकेट फैंस शायद पहली बार उन्हें असली तलवार के साथ ऐसा करते देख रहे हैं. इससे पहले हालांकि अपने बल्ले के साथ वो ऐसा करतब मैदान पर कई बार कर चुके हैं, लेकिन इस बार क्रिकेट फैंस को जडेजा का कुछ अलग ही रूप देखने को मिला है. इसमें उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा है कि तलवार एक बार को अपनी चमक खो सकती है लेकिन वो हमेशा अपने मास्टर की आज्ञा का पालन करती है.

सौजन्य : इंस्टाग्राम

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस वीडियो पर मजेदार कंमेट करते हुए लिखा, ''आपके लॉन की घास काटने वाली मशीन की जरूरत हैं रॉकस्टार.'' जिस पर जडेजा ने करारा जवाब देते हुए लिखा, ''हां लेकिन मुझे नहीं पता कि इसको काटते कैसे हैं. कोरोनावायरस का इफेक्ट है...'' उनके रिप्लाई को खूब पसंद किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details