दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वॉन और वॉर्न में हुई चेन्नई की पिच को लेकर घमासान, देखिए Tweets - michael vaughan news

माइकल वॉन ने ट्विटर पर लिखा, "लगातार चीजें घटित होने से मनोरंजन होता है लेकिन ईमानदारी से कहूं तो ये पिच पांच दिन के टेस्ट के लायक नहीं है. भारत बेहतर रहा है इसमें कोई बहाना नहीं है लेकिन पिच सही नहीं है."

michael vaughan
michael vaughan

By

Published : Feb 15, 2021, 10:30 AM IST

चेन्नई :भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में यहां की पिच सभी क्रिकेट पंडितों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है. इसे लेकर दो दिग्गज भी ट्विटर पर आपस में भिड़ गए हैं.

शेन वॉर्न

दरअसल, टेस्ट मैच के दूसरे ही दिन इंग्लैंड की टीम 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय स्पिन गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाए और लगातार अपने विकेट गंवाते रहे.

इंग्लैंड टीम की ये हालत देख टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने चेन्नई की पिच पर सवाल उठा दिए. वॉन ने चेन्नई की पिच को 5 दिन नहीं खेलने लायक तक बता दिया.

माइकल वॉन ने ट्विटर पर लिखा, "लगातार चीजें घटित होने से मनोरंजन होता है लेकिन ईमानदारी से कहूं तो ये पिच पांच दिन के टेस्ट के लायक नहीं है. भारत बेहतर रहा है इसमें कोई बहाना नहीं है लेकिन पिच सही नहीं है."

इस पर पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न जवाब लिखा- इससे ज्यादा पहले टेस्ट में मैच में जीतने के लिए टॉस ज्यादा जरूरी था, क्योंकि इसने पहले दो दिन कुछ नहीं किया. फिर फटा. ये पहली गेंद से ही एक टर्नर था. इंग्लैंड को भारत को 220 पर ऑलआउट कर देना चाहिए था. स्पिनिंग या सीमिंग में कोई अलग नहीं था और रोहित ने दिखा दिया कि इस पर कैसे खेल सकते हैं.

यह भी पढ़ें- मैनचेस्टर युनाइटेड के स्टार एंथनी मार्शियल पर हुईं नस्लीय टिप्पणी

इसके अलावा वॉर्न ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा- सभी को टेस्ट क्रिकेट का जश्न मनाना चाहिए जो हमें ऐसे समय में देखने को मिला या मिल रहा है. ये उत्तेजित करनेवाला है. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज/बल्लेबाज राइज करेंगे चाहे जो भी पिच की हालत हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details