दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

T20 के तीन रॉकस्टार्स से मिलिए जिनको इंग्लैंड के खिलाफ ODI टीम में किया गया शामिल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल करके सभी कौ चौंका दिया है. जानिए आखिर कौन सी वो चीजें रही जिन्हें देखकर चयनकर्ताओं ने इस तिकड़ी को टीम में शामिल करने का निर्णय किया है.

ODI series
ODI series

By

Published : Mar 19, 2021, 9:24 PM IST

हैदराबाद:टीम इंडिया के चौथे टी20 में इंग्लैंड पर आठ रनों की रोमांचक जीत के बाद शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुणे में 23 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है.

विराट कोहली की अगुवाई वाली वनडे टीम में शामिल सभी खिलाड़ी नियमित टीम का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन इन तीन टी20 के स्टार खिलाड़ियों का चयन काफी आश्चर्यजनक है. सूर्यकुमार यादव जोकि आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए काफी शानदार पारियां खेल चुके हैं. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिला और ये खिलाड़ी इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहा. क्रुणाल पांड्या भी मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं हालांकि वो भारत के लिए भी 18 अतंरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके हैं. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और वो टी20 में एक अच्छे गेंदबाज के रूप में उभरे हैं.

क्रुणाल पांड्या:29 वर्षीय स्पिन गेंदबाज क्रुणाल पांड्या एक ऑलराउंडर हैं. पांड्या बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने की क्षमता के लिए जाना जाता है. वनडे में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के खिलाफ निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की उनकी काबिलियत भारत के लिए काम आ सकती है.

क्रुणाल पांड्या

बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोहली के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं. टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनरों ने काफी परेशान किया था. ऐसे में क्रुणाल पांड्या काफी अच्छा रोल निभा सकते हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में भी क्रुणाल पांड्या शानदार लय में नजर आ रहे थे. दूसरी वजह ये भी है कि हार्दिक पांड्या अभी भी अपनी चोट से उबर रहे हैं और टी20 वर्ल्डकप इस साल के अंत में होने वाला है ऐसे में भारतीय टीम हार्दिक को थोड़ा आराम भी देने के बारे में सोच रही होगी. क्रुणाल के टीम में आने से भारतीय टीम हार्दिक को कुछ मैचों में आराम दे सकती है.

सूर्यकुमार यादव:30 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बीते कुछ सालों में अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है. उनके इस प्रदर्शन ने आईपीएल 2019, 2020 में मुंबई इंडियंस को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई. सूर्यकुमार यादव की तुलना दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से की जाती है. उनके मैदान पर चारों तरफ शॉट्स मारने की क्षमता उनको एक खास खिलाड़ी बनाती है.

सूर्यकुमार यादव

30 वर्षीय सूर्यकुमार बीते कुछ सालों से भारतीय क्रिकेट के समर का एक सितारा हैं. वो आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस का अहम हिस्सा हैं. उनकी बल्लेबाजी 2019 और 2020 में ट्रॉफी जीतने में काफी अहम भूमिका निभा चुकी है.

सूर्यकुमार यादव जिनको सब प्यार से 'स्काई' भी कहते हैं, अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. वो भारत के मिस्टर 360 हैं. उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर धमाके के साथ शुरू किया, हालांकि वे सिर्फ टी-20 स्पेशेलिस्ट नहीं हैं. आईपीएल के अलावा वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी, मुंबई की लोकल डीवाई पटेल टी-20 और इंडिया ए, इन सभी में उन्होंने ढेरों रन बनाए हैं.

सीमित ओवरों में रन बनाने की उनकी प्यास को सेलेक्टर्स ने देखा और भारत की वनडे टीम में भी जगह दे दी.

प्रसिद्ध कृष्णा : कद में लंबे और विकेट से उछाल लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने 2015 में बांग्लादेश ए के खिलाफ डेब्यू किया था. वे तब से कर्नाटक के मुख्य तेज गेंदबाज हैं.

प्रसिद्ध कृष्णा

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एमआरएफ पेस फाउंडेशन की खोज हैं. अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बॉलिंग लेजेंड ग्लेन मेक्ग्रॉ से ट्रेनिंग लेते थे और उन्होंने तेज गेंदबाजी के गुर सीखे थे. उससे पहले उन्होंने कर्नाटक में कई एज-ग्रुप टूर्नामेंट खेले थे.

आईपीएल में उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हुए 29 की स्ट्राइक रेट के साथ 18 विकेट लिए थे.

अपने नौ प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 34 विकेट लिए थे. इसके अलावा उन्होंने 48 लिस्ट ए मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 81 विकेट्स चटकाए हैं.

-- सुदिप्ता बिस्वास

ABOUT THE AUTHOR

...view details