दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान से भारत लौट कर आई गीता ने देखा भारत-बांग्लादेश मैच, विराट कोहली से चाहती हैं मिलना

भारत और बांग्लादेश के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला गया. इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराया. वहीं ये मैच देखने पाकिस्तान से भारत लौटकर आई गीता भी पहुंची. देखिए ईटीवी भारत की गीता से खास बातचीत. बता दें कि गीता जब छोटी थी तो गलती से पाकिस्तान चली गई थी और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहल पर गीता को वापस भारत लाया गया था.

geeta

By

Published : Nov 17, 2019, 1:27 PM IST

इंदौर : पाकिस्तान से भारत लौट कर आई गीता इंदौर के मुखबिर आश्रम के बच्चों के साथ भारत और बांग्लादेश का मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंची थी लेकिन टिकट में कुछ तकनीकी समस्याओं के चलते उसे स्टेडियम के अंदर प्रवेश करने के लिए इंतजार करना पड़ा. कुछ समय बाद टिकट की पूरी तरह जांच होने पर गीता को स्टेडियम के अंदर ले जाया गया.

कोहली से मिलने की इच्छा जताई

देखिए वीडियो

गीता ने इशारों में बताया कि वो टीम इंडिया को सपोर्ट करने आई है और उसका फेवरेट खिलाड़ी भारतीय कप्तान विराट कोहली है. गीता ने विराट कोहली से मिलने की इच्छा भी जताई गीता ने बताया कि टीम इंडिया की जीत पर वो अपने संस्थान पर टीम इंडिया के जीत जश्न भी बनाएंगे.


भारत ने पारी और 130 रनों से हराया


भारत ने होल्कर स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को ही बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुरू होगा, जो दोनों टीमों का पहला दिन-रात का टेस्ट मैच होगा.

भारत ने अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 493 रनों पर घोषित कर 343 रनों की बढ़त ले ली. एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और बांग्लादेश को दूसरी पारी में 213 रनों पर ऑल आउट कर बांग्लादेश को पारी से मात दी.

कौन है गीता

आपको बता दें कि गीता साल 2003 में 11 की उम्र में गलती से बॉर्डर पार करके पाकिस्तान चली गई थी. जहां पाकिस्तानी रैंजर्स ने उसे पकड़कर ईधी फाउंडेशन को सौंप दिया था. पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की पहल पर गीता को 2015 में भारत लाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details