दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानिए क्या है चार दिवसीय टेस्ट पर MCC की राय - MCC on Four day test

मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब ने पांच दिन के टेस्ट मैच का समर्थन किया है. एमसीसी ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट पांच दिन का ही होना चाहिए.

MCC, Four Day Test
MCC

By

Published : Jan 14, 2020, 9:33 PM IST

लंदन: क्रिकेट की नियामक संस्था-मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने मंगलवार को पांच दिन के टेस्ट मैच का समर्थन किया है और चार दिन के टेस्ट मैच की बात को खारिज किया है. एमसीसी ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट पांच दिन का ही होना चाहिए.

एमसीसी ने एक बयान में कहा, "एमसीसी ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट के भविष्य, आईसीसी के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप-2023 में से चार दिन के टेस्ट मैच लाने के विचार पर चर्चा की."

टेस्ट मैच

एमसीसी ने आगे कहा, "एमसीसी की क्रिकेट समिति और एमसीसी वर्ल्ड क्रिकेट समिति ने इस पर चर्चा की. हालांकि चार दिन के टेस्ट के भी कुछ फायदे हैं, लेकिन दोनों समितियों को लगता है कि पांच दिन की टेस्ट क्रिकेट को ही जारी रहना चाहिए."

आईसीसी की क्रिकेट समिति चार दिन के टेस्ट मैच को लाने को लेकर मार्च में होने वाली बैठक में चर्चा करेगी. इससे पहले ही चार दिन के टेस्ट मैच का कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी विरोध कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details