दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AUS vs IND: कोहली द्वारा अनोखे तरीके से रन आउट होने पर वेड ने कही ये बात - aus vs ind

मैथ्यू वेड ने 32 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली थी. लेकिन फिर विराट कोहली ने उनको रन आउट कर दिया था.

matthew Wade
matthew Wade

By

Published : Dec 8, 2020, 8:29 AM IST

सिडनी : भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके मैथ्यू वेड को रन आउट कर दिया गया था. उस रन आउट के बारे में उन्होंने बताया है कि किस तरह ये कन्फूजन पैदा हुआ और अर्धशतक जड़ कर आउट हुए.

यह भी पढ़ें- 'मिस यू धोनी' का बैनर देख कर विराट ने दी ऐसी प्रतिक्रिया, देखिया Video

गौरतलब है कि उन्होंने 32 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली थी. लेकिन फिर कोहली ने उनको रन आउट कर दिया था. आपको बता दें कि पहले कोहली ने वेड का कैच छोड़ा लेकिन फिर मैका देख कर उन्होंने रन आउट कर दिया. उस तरह से आउट होने के बारे में मैथ्यू ने खुल कर बात की है.

उन्होंने कहा, "मैंने देखा पहले विराट लड़खड़ा गए थे लेकिन फिर दूसरी बार मैंने गेंद को नहीं देखा, मुझे लगा उन्होंने कैच कर लिया होगा इसलिए मैं वापस जाने लगा. स्मिथ ने फिर मुझे रन के लिए कॉल किया लेकिन तब बहुत देर हो चुकी थी. मैं वैसे भी किसी भी परिस्थिति में तब आउट हो ही रहा था."

ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच की टी-20 सीरीज के दो मैच हारे हैं. भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में दो छक्के जड़ कर मैच जिता दिया था.

यह भी पढ़ें- Aus vs Ind: गब्बर और यूजी ने दूसरे T20 मैच में हासिल किया ये मुकाम

वेड ने मैच के बाद कहा, "जब आप दो टी20 मैच हारते हो, तब पता चलता है कि भारतीय टीम टी-20 की बहुत खतरनाक टीम है, वो अभी आईपीएल से ही आ रहे हैं, इस फॉर्मेट में अच्छी तरह ढले हुए हैं, तो हम एक बेहतर टीम से हारे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details