एंटिगा :भारत और वेस्टइंडीज-ए क्रिकेट टीमों के बीच कूलिज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया तीन दिवसीय अभ्यास मैच बेनतीजा समाप्त हो गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा (100) रिटायर्ड हर्ट, और रोहित शर्मा (68) की बेहतरीन पारियों की मदद से अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 297 रनों पर घोषित कर दी थी.
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कैरेबियाई टीम को 181 रनों पर ढेर कर दिया था. भारत की ओर से इशांत शर्मा, उमेश यादव और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए थे.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाकर 200 रनों की बढ़त बना ली थी. तीसरे दिन भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 54 और हनुमा विहारी ने 64 रनों की पारी खेली.
भारतीय टीम ने 78 ओवर में 5 विकेट पर 188 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. वेस्टइंडीज-ए की ओर से अकीम फ्रेजर ने 2 विकेट लिए.