दिल्ली

delhi

वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करने को तैयार हैं लाबुशेन

By

Published : Nov 30, 2020, 3:43 PM IST

मार्नस लाबुशेन ने कहा, "निश्चित तौर पर अगर मुझसे सलामी बल्लेबाजी करने के लिए पूछा जाता है तो मैं ये करना पसंद करूंगा. हम देखेंगे कि हमारी टीम अगले कुछ मैचों में किस तरह से खेलती है. लेकिन हां मैं इसका लुत्फ उठाऊंगा."

मार्नस लाबुशेन
मार्नस लाबुशेन

सिडनी : दाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने कहा है कि वह डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति में अपनी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने को तैयार हैं. वॉर्नर को दूसरे वनडे में ग्रोइन में चोट लग गई थी जिसके कारण वह भारत के खिलाफ बाकी के बचे सीमति ओवरों के मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

यह भी पढ़ें- ICC सदस्यों के न मिलने से चुनावों पर असर पड़ा : बारक्ले

इसका मतलब है कि वॉर्नर बुधवार को होने वाले तीसरे वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे.

लाबुशेन ने कहा, "निश्चित तौर पर, अगर मुझसे सलामी बल्लेबाजी करने के लिए पूछा जाता है तो मैं यह करना पसंद करूंगा. हम देखेंगे कि हमारी टीम अगले कुछ मैचों में किस तरह से खेलती है. लेकिन हां मैं इसका लुत्फ उठाऊंगा."

डेविड वॉर्नर

उन्होंने कहा, "नंबर-4 पर मेरा काम स्थिति को पढ़ना और उसके हिसाब से अपना खेल खेलना है."

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में 374 का स्कोर किया था और दूसरे वनडे में 389 रनों का.

दूसरे मैच में स्टीव स्मिथ ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 104 रन बनाए थे. लाबुशैन ने 61 गेंदों पर 70 रनों का योगदान दिया था.

उन्होंने कहा, "जब मैं बल्लेबाजी करने आया था तब स्टीव बल्लेबाजी कर रहे थे. उस समय साझेदारी बनाने और उनके साथ खड़े रहने की बात थी. जब वह आउट हो गए तो मैंने और मैक्सवेल ने तेजी से रन बनाए."

यह भी पढ़ें- वॉर्नर के साथ कमिंस भी हुए T-20 सीरीज से बाहर, जानिए वजह

उन्होंने कहा, "पारी के आखिरी में अपना काम करना अच्छा रहा. ऐसा करने का मुझे मौका नहीं मिलता. मुझे लगता है कि यह काफी अहम है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details