दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मराठा अरेबियंस ने जीता T10 लीग का खिताब - T10 LEAGUE NEWS

मराठा अरेबियंस ने फाइनल मुकाबले में डेक्कन ग्लेडियटर्स को 8 विकेट से हराकर टी10 लीग का खिताब जीत लिया है. विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

ONS

By

Published : Nov 25, 2019, 10:05 AM IST

अबु धाबी : युवराज सिंह की टीम मराठा अरेबियंस ने अबुधाबी में खेली गई टी10 लीग का खिताब जीत लिया है. सलामी बल्लेबाज चाडविक वाल्टन (51) और कप्तान ड्वेन ब्रावो की शानदार गेंदबाजी के दम पर अरेबियंस टीम ने फाइनल में डेक्कन ग्लेडियटर्स को 8 विकेट से हराया.

पहले खेलते हुए शेन वॉटसन की कप्तानी वाली ग्लेडियटर्स टीम ने 10 ओवर में 8 विकेट पर 87 रन का स्कोर खड़ा किया था. इस लक्ष्य को अरेबियंस ने 2 विकेट गवांकर 7.2 ओवर में हासिल कर लिया.

टीम मराठा अरेबियंस
डेक्‍कन ग्लेडियटर्स टीम की शुरुआत खराब रही और 4.5 ओवर में टीम टॉप के 4 विकेट महज 34 रन पर गिर गए. कप्‍तान शेन वॉटसन (1) पहले ही ओवर में आउट हो गए. उन्‍हें मिचेल मैक्‍लनघन ने नजीबुल्‍लाह जादरान के हाथों कैच कराया.दूसरे सलामी बल्‍लेबाज मोहम्‍मद शहजाद ने 3 चौकों की मदद से 14 रन बनाए लेकिन वे दूसरे ओवर में लसिथ मलिंगा के शिकार बन गए. डैन लॉरेंस (4) और कायरन पोलार्ड (5) भी कोई कमाल नहीं कर पाए. पोलार्ड को कसुन रजीता और लॉरेंस को ड्वेन ब्रावो ने आउट किया.
भनुका राजपक्षा (23) और आसिफ खान (25) ने लॉअर मिडिल ऑर्डर में कुछ बड़े शॉट लगाकर टीम को 87 रन सम्माननजनक स्‍कोर तक पहुंचाया.मराठा अरेबियंस की ओर से कप्‍तान ब्रावो सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्‍होंने 2 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए. लक्ष्‍य का पीछा करते हुए अरेबियंस को क्रिस लिन (16) और चाडविक वाल्‍टन (नाबाद 51) ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी.
क्रिस लिन

ये भी पढ़े- ऑन-एयर हर्षा भोगले से भिड़े मांजरेकर, गुलाबी गेंद पर चर्चा करना पड़ा भारी

दोनों ने पहले विकेट के लिए 3.5 ओवर में ही 56 रन जोड़ दिए. लिन की आतिशी फॉर्म जारी रही. उन्‍होंने 10 गेंद में 2 छक्‍कों की मदद से 16 रन बनाए. दूसरे छोर से वाल्‍टन ने भी करारे प्रहार किए और ग्‍लेडियटर्स की उम्‍मीद को तोड़ दिया. लिन को जहूर खान ने आउट किया.

उनके जाने के बाद भी वाल्‍टन नहीं रूके और उन्‍होंने बड़े शॉट लगाना जारी रखा. एडम लाइथ केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन अफगानिस्‍तान के नजीबुल्‍ला जादरान ने वाल्‍टन के साथ मिलकर टीम को खिताब दिला दिया.

उन्‍होंने 8वें ओवर में छक्‍का लगाकर टीम को जीत दिलाई. चाडविक वाल्‍टन को उनकी नाबाद अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details