दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कई सारे लोग IPL से अपनी आजीविका चलाते हैं : गावस्कर - IPL

पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर का मानना है कि जिन लोगों को इंडियन प्रीमियर लीग से कोई फायदा नहीं मिलता वे ही इसकी आलोचना करते हैं.

सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर

By

Published : Aug 23, 2020, 10:45 PM IST

नई दिल्ली: दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तारीफ करते हुए कहा है कि कई सारे लोग हैं, जो इस सबसे धनी क्रिकेट लीग से अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं.

गावस्कर ने एक शो में कहा, "ऐसे लोग आईपीएल में सिर्फ पैसे ही देखते हैं. वे ये नहीं देखते हैं कि आईपीएल क्या करता है. मेरे हिसाब से इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि वे आईपीएल से जलते हैं. जिन लोगों को आईपीएल से कोई फायदा नहीं मिलता वे ही इसकी आलोचना करते हैं."

इंडियन प्रीमियर लीग

उन्होंने कहा, "कई सारे लोग हैं जिनकी आजीविका आईपीएल से ही चलती है. कोई मैच के दौरान लोगों के चेहरे पर पेंट लगाकर अपनी रोजी-रोटी कमाता है. स्टेडियम के बाहर जो टी-शर्ट बिकते हैं कोई वो बनाता है, या फिर कई वेंडर होते हैं जो मैदान के बाहर खाना बेचते हैं. तो आईपीएल से कई सारे लोग पैसे कमाते हैं."

गावस्कर ने साथ ही कहा कि आईपीएल लोगों के लिए एक सॉफ्ट टार्गेट बन गया है.

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, "कोई अगर इंटरनेट पर मशहूर होना चाहता है तो फिर वो आईपीएल की आलोचना करने लगता है. आईपीएल एक सॉफ्ट टार्गेट बन गया है. आईपीएल का विरोध करने वाले लोग कहते हैं कि हमें भारतीय क्रिकेट की फिक्र है. तो क्या आप ही सिर्फ हैं जो भारतीय क्रिकेट के बारे में सोचते हैं और उसका भला चाहते हैं, बिल्कुल भी नहीं."

आईपीएल का 13वां सीजन इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details