नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को वर्ष 2008 में मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले की 11वीं सालगिरह पर मारे गए पीड़ितों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
पिछले काफी समय से मुंबई में ही रह रहे विराट ने ट्वीट कर कहा, '26/11 हमले में अपनी जान गंवाने वाले शूरवीरों और मासूम लोगों को मेरी श्रद्धांजलि. वे लोग चले गए हैं लेकिन उन्हें भूलाया नहीं जा सकता है.'
वर्ष 2008 में 26 नवंबर के दिन मुंबई के विभिन्न स्थानों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था जो अगले तीन दिनों तक चला, जिसमें करीब 166 लोगों की मौत हो गई.
भारत के इतिहास में ये सबसे बड़ा आतंकवादी हमला था. भारतीय कप्तान के अलावा टीम के अन्य खिलाड़यिों चेतेश्वर पुजारा, टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, इशांत शर्मा ने भी मुंबई में मारे गये लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.