दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मंधाना का नया रिकॉर्ड, वनडे में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाली दूसरी भारतीय बनी - भारतीय महिला क्रिकेट टीम

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वनडे क्रिकेट में अपने 2,000 रन पूरे कर लिए है. मंधाना ने 2,000 रन बनाने के लिए 51 पारियां ली है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना

By

Published : Nov 7, 2019, 12:25 PM IST

एंटीगा:भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना वनडे में सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं. बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में तीसरे और आखिरी वनडे मैच में ये उपलब्धि हासिल की.

मंधाना ने 74 रनों की पारी खेली और युवा बल्लेबाज जेमिमाह रॉड्रिगेज के साथ पहले विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की.

23 वर्षीय मंधाना ने 2,000 रन बनाने के लिए 51 पारियां ली. इसी के साथ वो विश्व में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर आग गई हैं. उनसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क और मेग लेनिंग है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना

वनडे में मंधाना ने अब तक 51 वनडे मुकाबलों में 43.08 की औसत से 2,025 रन बनाए हैं. इसमें चार शतक और 17 अर्धशतक शामिल है.

मंधाना के अलावा शिखर धवन ही केवल ऐसे भारतीय हैं जिनके नाम 50 ओवर में सबसे तेज दो हजार रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 48 पारियों में यह कीर्तिमान स्थापित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details