दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महमूदुल्लाह कोरोना वायरस पॉजिटिव, PSL में नहीं खेल पाएंगे

बांग्लादेश के टी20 कप्तान और पीएसएल टीम मुल्तान सुल्तान्स ने खिलाड़ी महमूदुल्लाह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद आइसोलेशन पर चले गए हैं.

महमूदुल्लाह
महमूदुल्लाह

By

Published : Nov 8, 2020, 2:33 PM IST

ढाका:बांग्लादेश के टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान महमूदुल्लाह को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है और वो पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) प्लेऑफ में नहीं खेल पाएंगे. स्थानीय मीडिया ने ये दावा किया है.

चौंतीस साल के अनुभवी ऑलराउंडर महमूदुल्लाह को रविवार रात दुबई होते हुए पाकिस्तान जाना था लेकिन कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद वो पृथकवास पर चले गए हैं.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के प्लेऑफ में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

महमूदुल्लाह का बंगबंधू टी20 कप में खेलना भी संदिग्ध है जो 21 या 22 नवंबर से शुरू होना है.

पीएसएल में महमूदुल्लाह

स्थानीय मीडिया के अनुसार महमूदुल्लाह के जल्द ही दूसरा परीक्षण कराने की संभावना है.

पीएसएल की लीग तालिका में शीर्ष पर रहे मुल्तान सुल्तान्स ने मोईन अली के विकल्प के तौर पर महमूदुल्लाह को टीम में शामिल किया था.

तमीम इकबाल को भी लाहौर कलंदर्स ने क्रिस लिन के विकल्प के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है. उनके मंगलवार को पाकिस्तान के लिए रवाना होने की उम्मीद है.

पीएसएल 2020 के प्लेऑफ का आयोजन नवंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में होने की उम्मीद है. कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल की शुरुआत में टूर्नामेंट को बीच में रोकना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details