दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video: विंडीज के खिलाफ नहीं खेलेंगे धोनी, फिर भी नेट्स पर बहाया पसीना - महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी वेस्टइंडीज के खिलाफ छह दिसंबर से मुंबई में शुरू होने वाली तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से कोई मैच नहीं खेला है.

Mahendra Singh Dhoni

By

Published : Nov 15, 2019, 8:40 PM IST

नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी ने अपने गृहनगर रांची में नेट पर अभ्यास शुरू कर दिया है लेकिन इस करिश्माई पूर्व कप्तान के अगले महीने वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में खेलने की संभावना नहीं है.

धोनी ने जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से कोई मैच नहीं खेला है. उन्होंने गुरूवार को रांची में जेएससीए स्टेडियम में नेट पर अभ्यास कर वापसी की उम्मीद जगा दी हैं.

वे वेस्टइंडीज के खिलाफ छह दिसंबर से मुंबई में शुरू होने वाली तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मीडिया से कहा, 'वे वेस्ट इंडीज सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं.'

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने वर्ल्ड कप के बाद साफ तौर पर कहा था, 'अब हम आगे बढ़ रहे हैं.' उन्होंने कहा था, 'हमने ऋषभ पंत को सपॉर्ट कर रहे हैं और चाहते हैं कि वे अच्छा प्रदर्शन करें. हो सकता है कि वे कुछ मैचों में अच्छा न खेलें लेकिन हम फिलहाल सिर्फ उसी पर फोकस कर रहे हैं.'

धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेले थे और न ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में ही वे खेले थे. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 दिसंबर से शुरू हो रही टी20 इंटरनैशनल सीरीज के लिए संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर के रूप में चुना है.

पहले ऐसी खबरें आईं थीं कि धोनी अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से वापसी कर सकते हैं. भारत इस बीच वेस्ट इंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details