दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत के खिलाफ घर में मिली हार को भुला नहीं सके हैं पेन, जानिए क्या कहा - AUS vs IND

भारत ने पिछली बार 2018-19 में जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तो उसने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी.

Test captain captain Tim Paine
Test captain captain Tim Paine

By

Published : Nov 25, 2020, 6:51 AM IST

सिडनी : विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी. ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा टेस्ट कप्तान टिम पेन उस सीरीज में टीम के कप्तान थे. पेन पहली बार घर में सीरीज में कप्तान बने थे. पेन का कहना है कि जो खिलाड़ी पिछली बार सीरीज में शामिल थे, अब उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए प्रेरित किया गया है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

पेन ने एक रेडियो से बातचीत में कहा, " मुझे पता है कि जो खिलाड़ी इसमें शामिल थे, उन्हें काफी दर्द था. मैं जानता हूं कि स्मिथ और वॉर्नर के वापस आने से टीम को काफी अनुभवी खिलाड़ी मिले हैं."

उन्होंने कहा, " हर कोई पूरी तरह से इससे आहत है. पिछली बार हमने रन नहीं बनाए थे. इस बार मुझे लगता है कि हमारे कुछ खिलाड़ियों ने इसके बारे में बात की है. अगर हम अपने तेज गेंदबाजों से पिछली बार की तुलना में अधिक ओवर करा सकते हैं. मुझे लगता है कि हमारे तेज गेंदबाजी आक्रमण से पता चला कि हम 20 विकेट प्राप्त कर सकते हैं."

2018 में स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले में एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था, जिसके बाद पेन को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. पेन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछली बार की तुलना में काफी मजबूत है.

टिम पेन

उन्होंने कहा, " स्मिथ और वॉर्नर हों या नहीं. आप कोई टेस्ट मैच या टेस्ट सीरीज नहीं हारना चाहते, जिसमें आप खेल रहे हों. इसलिए इससे मुझे थोड़ी पीड़ा पहुंचती है. इस हार के दौरान टीम का हिस्सा रहे प्रत्येक खिलाड़ी में पिछले कुछ वर्षों में सुधार हुआ है."

क्लार्क का बड़ा बयान, कोहली की इस विफलता के चलते भारत को 4-0 से गवानी पड़ सकती है टेस्ट सीरीज

टेस्ट कप्तान ने कहा, " अब हम काफी अच्छी टीम है. हमारी टीम बेहतर ऑलराउंड टीम है. स्मिथ और वॉर्नर के वापस आने से टीम को काफी अनुभवी खिलाड़ी मिले हैं लेकिन मुझे लगता है कि टीम में शामिल प्रत्येक खिलाड़ी में पिछले 18 महीने में काफी सुधार हुआ है और हम काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details