दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस भारतीय बल्लेबाज के फर्ग्यूसन हैं बहुत बड़े फैन, बोले- वे असाधारण बल्लेबाज हैं - लॉकी फर्ग्यूसन

लॉकी फर्ग्यूसन ने रोहित शर्मा उन्हें बहुत चुनौतीपूर्ण लगते हैं. अगर वे जल्द आउट नहीं होते तो वो बड़ा स्कोर बना लेते हैं.

लॉकी फर्ग्यूसन
लॉकी फर्ग्यूसन

By

Published : Jul 30, 2020, 5:26 PM IST

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने कहा है कि भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को गेंदबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण है क्योंकि उनके पास लाइन और लेंथ पढ़ने की बेहतरीन क्षमता है. एक इंटरव्यू में जब फर्ग्यूसन से पूछा गया कि किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करना उन्हें सबसे मुश्किल लगता है, तो उन्होंने कहा, "अच्छा सवाल है, ऐसे कुछ बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा मुझे बहुत चुनौतीपूर्ण लगते हैं. अगर आप उन्हें जल्द आउट नहीं करते हैं, तो वो बड़ा स्कोर बना लेते हैं."

रोहित शर्मा

उन्होंने कहा, "वो आपकी गेंद की लेंथ को बहुत जल्दी पिक करते हैं और उनकी यही ताकत है. वह विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं. मैं रोहित का बड़ा प्रशंसक हूं, मुझे लगता है कि वो एक असाधारण बल्लेबाज हैं."

तेज गेंदबाज ने साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को भी शानदार बल्लेबाजों की श्रेणी में रखा है.

लॉकी फर्ग्यूसन

फर्ग्यूसन ने कहा, "स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली - ये भी विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं. उनके खिलाफ गेंदबाजी करना हमेशा कठिन होता है, लेकिन जब आप शीर्ष क्रम को आउट करते हैं तो अच्छा लगता है और आपको मध्यक्रम और निचले क्रम के खिलाफ गेंदबाजी करने का मौका मिलता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details