डुनेडिन :ऐसे कई मौके होते हैं जब एक फैन खुद को खास महसूस करता है. एक छोटी सी क्रिकेट फैन ने डुनेडिन में स्पेशल महसूस किया. ये बात गुरुवार को अटागो विमेन और वेलिंगटन विमेन के बीच मैच के दौरान का वाक्या है. बल्लेबाज सोफी डिवाइन उस मैच में लंबे-लंबे छक्के लगा रही थीं. ऐसे ही उनका एक शॉट के कारण एक छोटी सी फैन को जा लगा. उसके बाद डिवाइन ने कुछ ऐसा किया जो वो फैन कभी नहीं भूल पाएगी.
डिवाइन ने 38 गेंदों पर 108 रन बनाए थे, ये महिला टी-20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक है. उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और नौ छक्के लगाए थे और उन्होंने 8.4 ओवर में ही 129 रनों का लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रहीं.
आपको बता दें कि उस छोटी फैन को गेंद लगी, मैच के बाद डिवाइन उस फैन से मिलीं और अपनी कैप उन्होंने फैन को दे दी और तस्वीरें भी खिंचवाईं. इसकी वीडियो वाइट फर्न्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर भी किया.