नई दिल्ली :आईपीएल का 12वां सीजन विवादों से घिरा नजर आ रहा है. 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया था तब ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा कहा कि उनपर मैच फिक्सिंग के आरोप लगने लगे हैं. आपको बता दें कि सुपर ओवर के अलावा पंत के एक ऑडियो के कारण भी ये मैच चर्चा में रहा.
ऋषभ पंत उस ऑडियो में कह रहे हैं,'ये तो वैसे भी चौका है.' ये ऑडियो क्लिप मैच के चौथे ओवर की है जब रॉबिन उथप्पा बल्लेबाजी कर रहे थे. जैसे ही ऋषभ पंत ने चौका लगने की बात कही वैसे ही उथप्पा ने चौका जड़ दिया. इस पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था. सोशल मीडिया यूजर्स ये कहते दिखे कि मैच फिक्स था.