दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विकेटों का सैकड़ा लगाने से चार विकेट दूर हैं कुलदीप

भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव वनडे क्रिकेट में 100 विकेट लेने से महज 4 विकेट दूर हैं. कुलदीप अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 4 विकेट लेते हैं तो वह विकेटों का अपना सैकड़ा पूरा कर लेंगे.

Kuldeep

By

Published : Aug 13, 2019, 10:38 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 10:17 PM IST

पोर्ट ऑफ स्पेन : भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव वनडे क्रिकेट में विकेटों का सैकड़ा लगाने से चार विकेट दूर हैं. भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को तीसरा वनडे खेलना है और कुलदीप की कोशिश होगी कि वे इस मैच में ये मुकाम हासिल कर लें. कुलदीप ने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही पदार्पण किया था. उनके अभी 53 वनडे मैचों में 96 विकेट हैं.

कुलदीप यादव

अगर कुलदीप बुधवार के मैच में चार विकेट ले लेते हैं तो वे वनडे में भारत के लिए सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. वे इस मामले में मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ देंगे. शमी ने 56 मैचों में 100 का आंकड़ा छुआ था.

भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज में इस समय 1-0 से आगे है. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था और दूसरा मैच भारत ने डकवर्थ लुइस नियम से 59 रनों से जीता था.

Last Updated : Sep 26, 2019, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details