दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

उन्होंने हमें बहुत अच्छे से संभाला था.. कुलदीप ने बताया किस तरह माही ने की थी 'कुलचा' की मदद

कुलदीप यादव ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि एमएस धोनी के रहते उनको फील्डिंग के बारे में नहीं सोचना पड़ता था. वे गेंदबाजी पर फोकस करते थे और धोनी फील्डिंग सेट कर देते थे.

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

By

Published : Jul 31, 2020, 1:29 PM IST

हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने टीम इंडिया को आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जिताई हैं. वे भारत ही दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं, साथ ही वे दुनिया के महान विकेटकीपरों में से एक हैं.

एमएस धोनी और कुलदीप यादव

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में टीम इंडिया के चाइनामैन कुलदीप यादव ने इस बात को साझा किया कि धोनी ने किस तरह उनकी और युजवेंद्र चहल की मदद की थी. उन्होंने स्टंप्स के पीछे से गेंदबाजों की काफी मदद की है.

कुलदीप यादव ने कहा, "जब भी मैं धोनी के साथ खेला हूं, मुझे कोच की कमी कभी महसूस नहीं हुई है क्योंकि वे मुझे काफी सुझाव देते थे. वे विकेट के पीछे से हमेशा बताते थे कि गेंद को स्पिन करवाने में फोकस करना है. वे प्रेशर भी नहीं लेने देते थे."

युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव

यह भी पढ़ें- इरफान पठान, गप्टिल होंगे लंका प्रीमियर लीग का हिस्सा : रिपोर्ट्स

उन्होंने आगे कहा, "कई बार आप गेंदबाजी पर फोकस करते हो फील्डिंग पर नहीं. वे स्टंप्स के पीछे से फील्डिंग सेट कर देते थे. वे मैच से पहले गेम में क्या करना है, ये बता देते थे. सीनियर खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने मुझे और चहल को काफी संभाला है. कप्तान हमेशा हमारे लिए खड़ा रहा है लेकिन माही भाई का होना बहुत अच्छा होता था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details