दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली ने हासिल किया खास मुकाम, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज - Virat Kohli records

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली भारतीय मैदान पर 1000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

Virat Kohli
Virat Kohli

By

Published : Dec 12, 2019, 9:36 AM IST

मुंबई: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए कप्तान कोहली ने भारतीय मैदान पर 1000 टी20 इंटरनेशनल रनों के आंकड़े को छू लिया है. विराट ने 13.6 ओवर में हेडन वॉल्श की गेंद पर छक्का लगाकर ये खास मुकाम हासिल किया.

इसी के साथ अपनी सरजमीं में 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन पूरा करने वाले विराट कोहली पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

अर्धशतक जमाने के बाद विराट कोहली

कोहली के अलावा ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो के नाम है. मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो क्रमशः 1430 और 1000 रनों के साथ ये आंकड़ा छू चुके हैं.

आपको बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के निर्णायक टी-20 मैच में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन कर वेस्टइंडीज को 67 रनों से हरा तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details