दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानिए कौन हैं टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी के नए BOSS सुनील जोशी - बीसीसीआई

सिलेक्शन कमेटी के लिए नए मुख्य चयनकर्ता सुनील जोशी को चुना गया है. इस पद के लिए उन्होंने अजीत अगरकर, वेंकटेश, शिवरामकृष्णन को पछाड़ा है.

SUNIL JOSHI
SUNIL JOSHI

By

Published : Mar 5, 2020, 1:10 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 2:39 PM IST

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सिलेक्शन कमेटी के लिए नए मुख्य चयनकर्ता को चुन लिया है. क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने पूर्व स्पिनर सुनील जोशी को चयनकर्ता कमेटी का नया चीफ बनाया है.

उनके अलावा पूर्व गेंदबाज हरविंदर सिंह को भी चुना गया है. जोशी एमएसके प्रसाद और हरविंदर गगन खोड़ा की जगह लेंगे. लेकिन आपको हम विस्तार से बताते है कि चीफ सिलेक्टर सुनील जोशी कौन हैं.

सुनील जोशी

सुनील जोशी ने साल 1996 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था. अच्छे प्रदर्शन के बावजूद जोशी 1999 विश्वकप टीम में जगह नहीं बना सके.

उन्होंने टीम इंडिया के लिए 15 टेस्ट और 69 वनडे खेले हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 41 और वनडे में 69 विकेट चटकाए हैं. साथ ही उनके नाम टेस्ट में 352 रन और वनडे में 584 रन हैं.

सुनील जोशी

टेस्ट फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन हैं. घरेलू क्रिकेट में वे कर्नाटक के लिए खेले हैं. उनका गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ आया था जब उन्होंने वनडे मुकाबले में अपने 10 ओवरों में 6 ओवर मेडन कराने के साथ-साथ 6 रन देकर पांच विकेट झटके थे.

साथ ही जोशी आईपीएल में भी अपना शानदार खेल दिखा चुके हैं. साल 2008 और 2009 में वे रॉयल चैलेंजर बैंगलोर टीम का हिस्सा थे.

सुनील जोशी का करियर

आरसीबी के लिए सिर्फ उन्होंने 4 मैच खेले जिसमें उन्होंने 1 विकेट लिया. सुनील जोशी के पास कोचिंग का भी काफी अनुभव है वे घरेलू टीमों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय टीमों के कोच भी रह चुके है.

सुनील जोशी

वे हैदराबाद और जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके है. इसके अलावा उन्होंने साल 2015 में ओमान क्रिकेट टीम को भी स्पिन गेंदबाजी की कोचिंग दी थी.

2017 में उन्हे बांग्लादेश क्रिकेट टीम का गेंदबाजी सलाहकार बनाया गया था. साथ ही साल 2019 में वे यूएस राष्ट्रीय टीम के कोच भी रह चुके हैं.

Last Updated : Mar 5, 2020, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details