लंदन:ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल्स के ब्रांड दूत शेन वार्न ने ब्रिटेन में आईपीएल की इस फ्रेंचाइजी की व्यावसायिक योजनाओं की जानकारी दी.
वार्न के साथ किया ओवल में प्रचार कार्यक्रम के दौरान टीम के मालिक मनोज बदाले भी मौजूद थे.
लंदन:ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल्स के ब्रांड दूत शेन वार्न ने ब्रिटेन में आईपीएल की इस फ्रेंचाइजी की व्यावसायिक योजनाओं की जानकारी दी.
वार्न के साथ किया ओवल में प्रचार कार्यक्रम के दौरान टीम के मालिक मनोज बदाले भी मौजूद थे.
ब्रिटेन में रायस्थान रॉयल्स की मजबूत मौजूदगी है और इसका एक कारण टीम के ब्रिटिश मालिक मनोज बदाले भी हैं. इसके अलावा टीम में जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर भी शामिल हैं.
फ्रेंचाइजी का लक्ष्य मैदान के बाहर अपने ब्रांड का प्रचार करके ब्रिटेन के बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करना है.
आपको बतां दे, राजस्थान रॉयल्स ने मार्च 2019 में सरे के रीड स्कूल में यूके-आधारित अकादमी शुरू की है और वो ऐसा करने वाली पहली आईपीएल टीम है.