बैंगलुरू :एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में हैदराबाद को हार सामना करना पड़ा. अगर ये मैच हैदराबाद के पाले में आ जाता तो प्लेऑफ में जाना लगभग निश्चित हो जाता. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. विराट कोहली की सेना ने उनको चार विकेट से रौंद दिया था. हालांकि अभी भी एसआरएच प्लेऑफ में पहुंच सकती है.
गौरतलब है कि अगर आज वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच में अगर केकेआर हार जाए तो ये हैदराबाद के लिए लाभदायक साबित हो सकता है.
अगर मुंबई इंडियंस कोलकाता को हराने में नाकामयाब होती है तो केकेआर सीधे सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. आपको बता दें कि केकेआर और हैदराबाद के अलावा एक टीम और है जो प्लेऑफ की दौड़ में शामिल है.