अहमदाबाद :भारत और इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया पहला टी-20 मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाजी केएल राहुल ने एक ऐसा कमाल कर दिखाया जिससे उन्होंने सभी को चौंका दिया. उन्होंने बेहतरीन तरीके से फील्डिंग करते हुए छह रन बचाए. अपने फील्डिंग एफर्ट्स से उन्होंने क्रिकेट जगत का दिल बखूबी जीत लिया.
राहुल ने पांचवें ओवर में जब अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे तब डाइव एंड सेव फील्डिंग की और छह रन बचाए. राहुल हवा में उछले, बाउंड्री के बाहर कैच थामा और गेंद बाउंड्री के अंदर फेंक दी. हालांकि भारत को इस मैच में आठ रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
गौरतलब है कि मैच की शुरुआत में टॉस हारने के बाद भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की जिसमें उनके नियमित सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को आराम दिया गया था और केएल राहुल के साथ शिखर धवन को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी.
भारत की नई ओपनिंग जोड़ी एक मजबूत शुरुआत देने में नाकाम रही इसके अलावा भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली भी डक पर आउट हो कर पवेलियन लौट गए.