दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs ENG: 'फ्लाइंग' केएल राहुल ने यूं बचाए छह रन, फैंस का जीता दिल

राहुल हवा में उछले, बाउंड्री के बाहर कैच थामा और गेंद बाउंड्री के अंदर फेंक दी. उनके ये करता देख फैंस बेहद खुश हुए हैं.

KL Rahul
KL Rahul

By

Published : Mar 13, 2021, 6:26 AM IST

अहमदाबाद :भारत और इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया पहला टी-20 मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाजी केएल राहुल ने एक ऐसा कमाल कर दिखाया जिससे उन्होंने सभी को चौंका दिया. उन्होंने बेहतरीन तरीके से फील्डिंग करते हुए छह रन बचाए. अपने फील्डिंग एफर्ट्स से उन्होंने क्रिकेट जगत का दिल बखूबी जीत लिया.

राहुल ने पांचवें ओवर में जब अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे तब डाइव एंड सेव फील्डिंग की और छह रन बचाए. राहुल हवा में उछले, बाउंड्री के बाहर कैच थामा और गेंद बाउंड्री के अंदर फेंक दी. हालांकि भारत को इस मैच में आठ रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

गौरतलब है कि मैच की शुरुआत में टॉस हारने के बाद भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की जिसमें उनके नियमित सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को आराम दिया गया था और केएल राहुल के साथ शिखर धवन को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी.

भारत की नई ओपनिंग जोड़ी एक मजबूत शुरुआत देने में नाकाम रही इसके अलावा भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली भी डक पर आउट हो कर पवेलियन लौट गए.

टॉप ऑर्डर के धराशाही होने के बाद मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज पंत, श्रेयस और हार्दिक ने रन जुटाने की कोशिश की जिसमें श्रेयस के बल्ले से 67 रन आए लेकिन पंत और हार्दिक एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे.

भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ने का काम इंग्लैंड के घातक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने किया. उन्होंने 4 ओवरों में 3 विकेट झटके इसे अलावा आदिल रशीद, मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन, बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें- भारत के पूर्व खिलाड़ियों ने मिताली को 10 हजार रन पूरे करने पर दी बधाई

भारत ने अपनी पारी में कुल 124 रन बनाए जो विश्व टी-20 की नंबर 2 टीम के लिए बांए हाथ का खेल रहा. इंग्लैंड ने इस मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए जेसन रॉय और जोस बटलर का विकेट गवाया और 8 विकटों से जीत अपने नाम की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details