दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सभी मुझे पसंद करते हैं जब मैं रन बनाता हूं, ये ऐसे ही चलता है : केएल राहुल - केएल राहुल

केएल राहुल ने संजय मांजरेकर से मैच के बाद कहा कि सभी मुझे पसंद करते हैं जब मैं रन बनाता हूं. ये ऐसे ही चलता है. मैं अपनी इनिंग्स को स्ट्राइक रेट के साथ प्लान करके नहीं चलता. मुझे कई सीरीज बाद एक बार फिर टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है.

kl rahul
kl rahul

By

Published : Dec 7, 2019, 10:44 PM IST

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने विंडीज के खिलाफ 62 रनों की अहम पारी खेल कर टीम को जीत दलाने में कोहली की मदद की. विंडीज को छह विकेट से हराने के बाद कमेंटेटर संजय मांजरेकर के एक सवाल का राहुल ने मजेदार जवाब दिया था.

संजय मांजरेकर ने मैच के बाद कहा,''मुझे केएल राहुल तब पसंद आते हैं जब उनका स्ट्राइक रेट 150 होता है.'' तब 40 गेंदों में 62 रनों की पारी खेलने वाले राहुल ने कहा कि वो भी ऐसी पारी की तलाश में थे. इसपर केएल राहुल ने चौंकाने वाला जवाब देते हुए कहा,''सभी मुझे पसंद करते हैं जब मैं रन बनाता हूं. ये ऐसे ही चलता है. मैं अपनी इनिंग्स को स्ट्राइक रेट के साथ प्लान करके नहीं चलता. मुझे कई सीरीज बाद एक बार फिर टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. ऐसे में मैं इसका पूरा फायदा उठाना चाहता हूं. आज का दिन मेरे लिए खास था, मैं बिना चिंता के खेल रहा था. और न ही मुझे अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की चिंता है. ''

केएल राहुल

यह भी पढ़ें- भारतीय महिला फुटबॉल टीम दक्षिण एशियाई खेलों के फाइनल में पहुंची

गौरतलब है कि राहुल ने विराट के साथ मिलकर 100 रनों की साझेदारी निभाई. कोहली ने 94 रनों की नाबाद पारी खेली थी. राहुल ने भारतीय फील्डिंग को लेकर कहा कि कई जगह लाइट्स की दिक्कत थी जिससे गेंदबाजों को गेंद देखने में मुश्किल हो रही थी. वहीं राहुल ने विराट के साथ अपनी साझेदारी पर बात करते हुए कहा कि विराट ने शानदार पारी खेली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details