कोलकाता :ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे रोमांचक मैच में आरसीबी ने अपनी पारी खेल ली है. बैंगलोर की पारी में चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिली. कप्तान विराट कोहली और मोईन अली की आतिशी पारी की बदौलत आरसीबी ने कोलकाता को 214 रनों का लक्ष्य दिया. आरसीबी ने 20 ओवर्स में तीन विकेट खो कर 213 रन बनाए.
आरसीबी की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे पार्थिव पटेल (11) भले ही जल्द पेवेलियन लौटे लेकिन सलामी बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली ने नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 58 गेंदों का सामना कर 100 रन जड़ दिए.
वहीं उनका साथ देने उतरे अक्षदीपनाथ ने 13 रनाए फिर मोईन अली ने 5 चौके और छक्के जड़ कर 28 गेंदों पर 66 रन बनाए. फिर वे कुलदीप यादव की गुगली में फंस कर आउट हो गए फिर मार्कस स्टॉइनिस ने आठ गेंदों पर 17 रनों की नाबाद पारी खेली.
वहीं, अगर केकेआर की गेंदबाजी की बात करें तो सुनील नरेन, हैरी गर्ने, आंद्रे रसेल और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया.