दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

KKR vs MI : पांड्या की बेजोड़ रिकॉर्ड पारी हुई बेकार, मेजबानों ने दर्ज की 34 रनों से जीत

केकेआर ने आज मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हराया है. मुंबई इंडियंस की ओर से हार्दिक पांड्या ने रिकॉर्ड पारी खेली.

kkr

By

Published : Apr 28, 2019, 11:44 PM IST

कोलकाता : ईडन गार्डन में खेले गए केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच मैच में हार्दिक पांड्या की ताबड़तोड़ पारी के बावजूद मुंबई को जीत हासिल नहीं हो सकी. केकेआर ने मुंबई को 34 रनों से हराया है. हार्दिक पांड्या ने 91 रनों की पारी खेली. आपको बता दें कि केकेआर ने पहले बल्लेबाजी कर मुंबई को 233 रनों का लक्ष्य दिया था.

मुंबई की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे क्विंटन डी कॉक के बल्ले ने आज निराश किया, आज वे बिना खाता खोले ही आउट हो गए. वहीं, रोहित शर्मा का भी निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा. उन्होंने नौ गेंदों का सामना कर 12 रन ही बनाए. एविन लुइस ने 15 रन और सूर्यकुमार यादव ने 26 रन बनाए.

कायरन पोलार्ड से एक बड़ी पारी की उम्मीद जताई गई थी लेकिन उन्होंने 21 गेंदों पर 20 रन ही बनाए. वहीं, पांड्या ब्रदर्स का आज जलवा देखते ही बना. हार्दिक पांड्या ने आज रिकॉर्ड पारी खेली, उन्होंने 17 गेंदों पर 50 रन बनाए थे. वे इस सीजन सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 34 गेंदों पर 91 रनों की शानदार पारी खेल कर फैंस का दिल जीत लिया. वहीं, उनके भाई क्रुणाल पांड्या ने 24 रनों की पारी खेली.

हार्दिक पांड्या

केकेआर की गेंदबाजी की बात करें तो संदीप वॉरियर ने चार ओवर में 29 रन दिए. सुनील नरेन ने चार ओवर गेंदबाजी कर दो विकेट लिए और 44 रन दे दिए. हैरी गर्ने ने चार ओवर में 37 रन देकर दो विकेट लिया. आंद्रे रसेल ने दो विकेट लिए और मुंबई को 25 रन दिए. वहीं, पीयूष चावला ने चार ओवर में 57 रन दिए और एक विकेट ले पाए.

इसके पहले केकेआर ने बल्लेबाजी की थी, उनकी ओर से सलामी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिया. शुभमन गिल ने 45 गेंदों का सामना कर 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसमें उन्होंने छह चौके और चार छक्के जड़े थे. क्रिस लिन ने बी गिल का साथ निभाते हुए 29 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के जड़े थे.

आंद्रे रसेल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 40 गेंदों का सामना किया और 80 रन दाग दिए. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और आठ छक्के जड़े. वहीं, कप्तान कार्तिक ने भी 15 रनों की नाबाद पारी खेली.

वहीं, मुंबई की गेंदबाजी की बात करें तो उनकी ओर से बरिंदर स्रन ने आज डेब्यू किया और उन्होंने आज दो ओवर डाले उन्होंने इसमें 27 रन दिए. क्रुणाल पांड्या ने तीन ओवर में 27 रन दिए. लसिथ मलिंगा ने भी चार ओवर में 48 रन दिए. जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 42 रन दिए.

राहुल चहर ने चार ओवर गेंदबाजी की और 54 रन देकर एक विकेट ले गए. हार्दिक पांड्या ने तीन ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया है.

टीमें -

मुंबई :रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, बरिंदर सरन.

कोलकाता : क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, सैंडर्स वॉरियर, हैरी गर्न.

ABOUT THE AUTHOR

...view details