दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

KKR vs DC: दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले इस मैच में टीम दिल्ली ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

toss

By

Published : Apr 12, 2019, 7:35 PM IST

Updated : Apr 12, 2019, 8:02 PM IST

कोलकाता : दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स आज ईडन गार्डन्स मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच में मेहमान टीम से अपनी पिछली हार का बदला चुकता करना चाहेगी. इस मैच के लिए टीम दिल्ली ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

आंकड़ों के लिहाज से कोलकाता दिल्ली पर भारी

दोनों टीमें इस सीजन में जब पहली बार फिरोजशाह कोटला मैदान पर आमने-सामने हुई थीं तो दिल्ली ने सुपर ओवर में कोलकाता को हराया था. हालांकि आज होने वाले इस मुकाबले में मेजबान कोलकाता का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. कोलकाता को अपने घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलने के साथ साथ घरेलू दर्शकों के समर्थन भी फायदा मिलेगा. आंकड़ों के लिहाज से भी कोलकाता दिल्ली पर भारी दिखाई दे रही है. कोलकाता ने इस सीजन में अबतक छह मैचों में चार जीते हैं जबकि दो में ही उसे हार मिली है. टीम आठ अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज हैं.

दिल्ली कैपिटल्स

रसेल बनाम कगिसो रबादा

दूसरी तरफ दिल्ली ने अपने पिछले मुकाबले में जिस तरह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को चार विकेट से मात दी है, उससे टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है. ये टीम छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ छह अंक लेकर छठे नंबर पर काबिज है. वहीं, दूसरी तरफ कोलकाता को अपने पिछले मैच में मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों सात विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. मैच में एक बार फिर सबकी नजरें रसेल बनाम कगिसो रबादा पर होंगी. रसेल कोलकाता की ताकत बन गए हैं. उनके दम पर टीम इस आत्मविश्वास में रहती है कि अगर वो हैं तो मैच जीत सकते हैं.

वहीं दूसरी तरफ रबादा इस समय लीग में 11 विकेटों के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर कामय हैं. दिल्ली भी अपना पिछला मुकाबला जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज है और टीम चाहेगी कि उसके बल्लेबाज यहां भी शानदार प्रदर्शन करें. गेंदबाजी में दिल्ली मजबूत है. उसके पास रबादा के अलावा क्रिस मौरिस, संदीप लामिछाने जैसे अच्छे गेंदबाज हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स
टीमें :

दिल्ली :पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कॉलिन इनग्राम, क्रिस मॉरिस, एक्सर पटेल, राहुल तेवतिया, केमो पॉल, कगीस रबाडा, इशांत शर्मा

कोलकाता :जो डेनली, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, शुबमन गिल, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसीद कृष्णा

Last Updated : Apr 12, 2019, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details