दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गिल अगर आक्रमकता के साथ नहीं खेल सकते तो KKR उनको बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेजे : सहवाग - वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि शुभमन गिल को काफी मौके दिए गए हैं अब उनको और आक्रमकता के साथ खेलना चाहिए, नहीं तो केकेआर को उनको और नीचे भेजना चाहिए.

शुभमन गिल
शुभमन गिल

By

Published : Oct 18, 2020, 12:19 PM IST

हैदराबाद: भारत के पूर्व बैटिंग लेजेंड वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर शुभमन गिल को पावरप्ले में ज्यादा आक्रमकता के साथ खेलना चाहिए जिससे टीम को अच्छी शुरुआत मिल सके. हालांकि इस युवा बल्लेबाज ने अपनी स्ट्राइक रेट में काफी सुधार किया है, सहवाग का कहना है कि गिल को बैटिंग ऑर्डर में डिमोट कर देना चाहिए.

वीरेंद्र सहवाग

गौरतलब है कि गिल इस सीजन के अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने आठ पारियों में 275 रन बनाए हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 116.5 की रही है, जो उन खिलाड़ियों में से सबसे कम है जिन्होंने कम से कम 100 रन बनाए हैं.

सहवाग ने कहा, "शुभमन गिल को काफी मौके दिए गए हैं अब उनको और आक्रमकता के साथ खेलना चाहिए, नहीं तो केकेआर को उनको और नीचे भेजना चाहिए. अगर आपको जीतना है तो आपको शुरुआत अच्छी मिलनी चाहिए. अगर शुरुआत अच्छी नहीं मिले तो आप अच्छी पारी नहीं बना सकते."

शुभमन गिल

यह भी पढ़ें- अनुष्का-धनश्री ने साथ में किया था RCB को चीयर, चहल की मंगेतर ने शेयर की सेल्फी

गौरतलब है कि केकेआर ने बीच सीजन अपना कप्तान बदल दिया. उन्होंने दिनेश कार्तिक की जगह अब इयोन मोर्गन को टीम की कमान थमा दी. इस फैसले के बाद लोगों ने काफी मिली-जुली प्रतिक्रिया दी. मोर्गन का बतौर कप्तान इस सीजन का पहला मैच टीम ने आठ विकेट से गंवा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details