दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020 Auction से कोलकाता को मिले 9 नए 'नाइटराइडर्स', देखें किन पर लगाई कितने की बोली - आईपीएल

कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल के 13वें सीजन के लिए हुई नीलामी में कुल 9 खिलाड़ियों पर दांव लगाया.

kkr
kkr

By

Published : Dec 20, 2019, 7:40 PM IST

कोलकाता :आईपीएल 2020 के लिए 19 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी हुई. इसमें दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने 35.65 करोड़ की रकम के साथ बोली लगानी शुरू की थी. फ्रेंचाइजी ने इस साल सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदा. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाद पैट कमिंस को खरीदा. उन्होंने कमिंस पर 15.5 करोड़ रुपये लगाए.

इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मार्गन को भी केकेआर ने खरीदा. इंग्लिश बल्लेबाज पर उन्होंने 5.25 करोड़ खर्च किए. भारतीय हरफनमौला वरुण चक्रवर्ती पर 4 करोड़, टॉम बैंटन पर 1 करोड़, राहुल त्रिपाठी पर 60 लाख, क्रिस ग्रीन पर 20 लाख, निखिल शंकर नाइक पर 20 लाख, प्रवीण तांबे पर 20 लाख और एम सिद्घार्थ पर भी उन्होंने 20 लाख रुपये खर्च किए. टीम की कप्तानी 13वें सीजन में भी दिनेश कार्तिक ही करेंगे.

केकेआर का स्क्वैड
नीलामी के बाद टीम कुछ इस प्रकार है-बल्लेबाज -नितीश राणा, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सिद्देश लाड, इयोन मोर्गन, टॉम बैंटन, राहुल त्रिपाठी.गेंदबाज -हैरी गर्नी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, कुलदीप यादव, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी, लॉकी फर्गुसन, वरुण चक्रवर्ती, एम सिद्धार्थ, प्रवीण तांबे.हरफनमौला -आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, क्रिस ग्रीन.विकेटकीपर -दिनेश कार्तिक, निखिल नाइक.

ABOUT THE AUTHOR

...view details