IPL 2020 Auction से कोलकाता को मिले 9 नए 'नाइटराइडर्स', देखें किन पर लगाई कितने की बोली - आईपीएल
कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल के 13वें सीजन के लिए हुई नीलामी में कुल 9 खिलाड़ियों पर दांव लगाया.
कोलकाता :आईपीएल 2020 के लिए 19 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी हुई. इसमें दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने 35.65 करोड़ की रकम के साथ बोली लगानी शुरू की थी. फ्रेंचाइजी ने इस साल सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदा. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाद पैट कमिंस को खरीदा. उन्होंने कमिंस पर 15.5 करोड़ रुपये लगाए.
इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मार्गन को भी केकेआर ने खरीदा. इंग्लिश बल्लेबाज पर उन्होंने 5.25 करोड़ खर्च किए. भारतीय हरफनमौला वरुण चक्रवर्ती पर 4 करोड़, टॉम बैंटन पर 1 करोड़, राहुल त्रिपाठी पर 60 लाख, क्रिस ग्रीन पर 20 लाख, निखिल शंकर नाइक पर 20 लाख, प्रवीण तांबे पर 20 लाख और एम सिद्घार्थ पर भी उन्होंने 20 लाख रुपये खर्च किए. टीम की कप्तानी 13वें सीजन में भी दिनेश कार्तिक ही करेंगे.