दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पहले T-20 में 23 रन से हारी भारतीय महिला टीम, मंधाना ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 23 रनों से हरा दिया. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 6, 2019, 6:33 PM IST

भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. किवी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 19.1 ओवरों में 136 रन ही बना सकी और मैच हार गई.

भारत के लिए स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. जेम्मिाह रोड्रिगेज ने 39 रनों की पारी खेली. मंधाना ने अपनी पारी में 34 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और तीन छक्के लगाए. मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मैच में 24 गेंदों पर अर्धशतक जमाया. इसी के साथ उन्होंने भारत के लिए टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के अपने ही रिकार्ड को तोड़ दिया. इससे पहले मंधाना ने 25 मार्च 2018 को मुंबई ने इंग्लैंड के खिलाफ 25 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था.

किवी टीम के लिए ली ताहूहू ने तीन विकेट लिए. लेघ कास्परेक और एमेलिया केर ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं.

इससे पहले, न्यूजीलैंड के लिए सोफी डेविने ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. अपनी पारी में सोफी ने 48 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा दो छक्के भी मारे. कप्तान एमी सैटर्थवर्ट ने 33 रनों की पारी खेली. भारत के लिए अरुं धति रेड्डी, पूनम यादव, दीप्ती शर्मा, राधा यादव ने एक-एक विकेट लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details