जयपुर: क्रिस गेल की शानदार पारी के बाद आखिरी ओवरों में गेंदबाजों के करिश्माई प्रदर्शन के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 12 के अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 14 रनों से हरा दिया. पंजाब की सवाई मानसिंह स्टेडियम में ये पहली जीत है.
IPL12: जयपुर में पंजाब की पहली जीत, देखिए वीडियो - राजस्थान
किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 12 के अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 14 रनों से शिकस्त दी. राजस्थान के घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में ये पंजाब की पहली जीत है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही और टीम ने चार रन के अंदर ही इन फार्म बल्लेबाज लोकेश राहुल के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया. इसके बाद गेल और मयंक अग्रवाल मे पंजाब की पारी को संभाला. गेल ने शुरु में जरूर समय लिया लेकिन उसके बाद उन्होने अपना सवभाविक खेल खेलते हुए सवाई मान सिंह स्टेडियम पर चौके और छक्को की लाईन लगा दी. गेल की 47 गेंदों में 79 रन की बदौलत ही पंजाब ने राजस्थान को 185 रन का लक्ष्य दिया .
इस लक्षय का पीछा करते हुए बटलर ने राजस्थान को शानदार शुरुआत दिलाई. बटलर आज अपनी लय में दिखे और मैदान में हर कोने में उन्होने शॉट खेले . जब तक वो क्रीज पर थे तो राजस्थान की जीत बिल्कुल आसान लग रही थी लेकिन अश्वीन के बटलर को विवादास्पद रन आउट करने के बाद मैच का पासा ही पलट गया ये मैट का ट्रनिंग पॉउंट साबित और पंजाब ने इस तरह आईपीएल के 12 वें सीजन की शुरुआत जीत के साथ की.