दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खलील ने 5 विकेट लेकर टीम में वापसी के दरवाजे खटखटाए - icc

सूरत: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर किए गए तेज गेंदबाज खलील अहमद ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है. खलील ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में रणजी चैंपियन विदर्भ के खिलाफ 5 विकेट लेकर सनसनी मचा दी. खलील ने महज 2.5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट झटके.

खलील ने 5 विकेट लेकर टीम में वापसी के दरवाजे खटखटाए

By

Published : Feb 26, 2019, 2:41 PM IST

यह रिकॉर्ड टी20 के हिसाब से बहुत शानदार है. खलील के शानदार प्रदर्शन के बाद भी उनकी टीम राजस्थान यह मैच जीतने में असफल रहा है.

इस मैच में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाई और 16.5 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट हो गई. विदर्भ की ओर से जितेश शर्मा ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। वहीं, राजस्थान की ओर से खलील अहमद ने 5 विकेट झटके. इसके जवाब में राजस्थान की टीम महज 73 रन पर ढेर हो गई. इस तरह रणजी चैंपियन विदर्भ ने ये मैच 44 रन से अपने नाम कर लिया. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में खलील अहमद को लिया गया था लेकिन उन सीरीज में खलील का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा था. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों के खिलाफ सीरीज में खलील अहमद को सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें उनको एक भी सफलता नहीं मिली थी.

विश्व कप में भारतीय टीम में तेज गेंदबाजों के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार इन तीनों का नाम तय है. ऐसे में खलील का टीम का हिस्सा होना मुश्किल ही दिखार्ई दे रहा है, लेकिन सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके खलील ने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details