राजकोट :भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने बांग्लादेश के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज के पहले मैच के अंतिम चार गेंदों पर लगातार चार चौके खाए थे. फिर आज राजकोट टी-20 में उनके पहले ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन चौके पड़े. इस तरह उनकी लगातार सात गेंदों पर सात चौके लगे.
खलील ने खाए 7 गेंदों पर 7 चौके, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक - तेज गेंदबाज खलील अहमद
खलील अहमद आज सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार हो गए. बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों ने खलील की सात गेंदों पर लगातार सात चौके लगाए.
KHALEEL
यह भी पढ़ें- नेस वाडिया ने सौरव गांगुली के सामने रखी मांग, आईपीएल मैचों से पहले बजे राष्ट्रगान
एक यूजर ने लिखा कि विराट कोहली को अनफॉलो कर दूंगा अगर खलील को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में कंसीडर किया गया तो.
एक अन्य यूजर ने लिखा- खलील अहमद सोच रहे होंगे कि हम कोई मंदिर का घंटा नहीं हैं जो कोई भी बजा कर जा रहा है.
Last Updated : Nov 8, 2019, 8:32 AM IST