दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित असम के लिए केविन पीटरसन ने की दुआएं - kevin peitersen tweet

केविन पीटरसन ने ट्विटर के जरिए असम में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए दुआ मांगी है.

kevin pietersen prayed for flood affected assam
kevin pietersen prayed for flood affected assam

By

Published : Jul 20, 2020, 4:53 PM IST

नई दिल्ली :इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी केविन पीटरसन ने सोमवार को बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित असम के लोगों के लिए दुआ की है. असम की स्थिति हालांकि रविवार को थोड़ी सुधरी लेकिन पांच लोगों की जान चली गई जिससे मौत का आंकड़ा 84 हो गया है जबकि 33 में से 24 जिलों के 25.30 लाख लोग मुश्किल में हैं.

पीटरसन ने ट्विटर के माध्यम से असम के लोगों के साथ साहनुभूति जताते हुए ट्वीट किया, "मैं मार्च में असम गया था जहां अभी बाढ़ के कारण लाखों लोगों के जिंदगियां बर्बाद हो चुकी हैं, मैं उन सभी लोगों के लिए दुआएं करता हूं जिनसे मैं उस दौरान मिला था. कृपया सुरक्षित रहिए."

इससे पहले भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से असम के लोगों को तरफ ध्यान देने को कहा जो इस समय बाढ़ के साथ-साथ कोविड-19 के खिलाफ भी जंग लड़ रही है.

उन्होंने लिखा था, "दुआओं के साथ असम को लोगों के ध्यान और मदद की जरूरत है ताकि वह बाढ़ के प्रभाव से बाहर निकल सके."

यह भी पढ़ें- ENGvsWI: इंग्लैंड ने रखा 312 रनों का लक्ष्य, स्टोक्स ने जड़े ताबड़तोड़ 78 रन

उन्होंने लिखा था, "यहां कई लोगों की जानें जा चुकी हैं-मनुष्यों और जानवरों की भी और मैं उम्मीद कर सकता हूं कि आंकड़े ज्यादा न बढ़ें."

ABOUT THE AUTHOR

...view details