नई दिल्ली :इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी केविन पीटरसन ने सोमवार को बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित असम के लोगों के लिए दुआ की है. असम की स्थिति हालांकि रविवार को थोड़ी सुधरी लेकिन पांच लोगों की जान चली गई जिससे मौत का आंकड़ा 84 हो गया है जबकि 33 में से 24 जिलों के 25.30 लाख लोग मुश्किल में हैं.
पीटरसन ने ट्विटर के माध्यम से असम के लोगों के साथ साहनुभूति जताते हुए ट्वीट किया, "मैं मार्च में असम गया था जहां अभी बाढ़ के कारण लाखों लोगों के जिंदगियां बर्बाद हो चुकी हैं, मैं उन सभी लोगों के लिए दुआएं करता हूं जिनसे मैं उस दौरान मिला था. कृपया सुरक्षित रहिए."
इससे पहले भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से असम के लोगों को तरफ ध्यान देने को कहा जो इस समय बाढ़ के साथ-साथ कोविड-19 के खिलाफ भी जंग लड़ रही है.