लीड्स : आईसीसी विश्व कप-2019 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा है कि टीम को खुद का आंकलन करना होगा और जो दिक्कतें हैं उन पर काम करना होगा.
चार साल का लंबा वक्त है
करुणारत्ने ने कहा, "हमें सोचना होगा कि गलती कहां हुई. चयनकर्ताओं से बात करेंगे, हाई परफॉर्मेस सेंटर से कुछ नई प्रतिभा को तलाशने को कहेंगे. अगले विश्व कप के लिए हमारे पास चार साल का लंबा वक्त है."
मलिंगा के बारे में श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, "श्रीलंका क्रिकेट को निश्चित ही उनकी कमी खलेगी. टेस्ट क्रिकेट में भी और वनडे में भी. उन्होंने बेहतरीन काम किया है. हर किसी की पारी का अंत होता है. हमें अब उनका विकल्प निकालना होगा क्योंकि हमारे पास वो गेंदबाज नहीं हैं जो मध्य में विकेट निकाल सकें."